Amazing Facts about Plastic in Hindi – प्लास्टिक के बारे में 25 रोचक तथ्य
प्लास्टिक की दुनिया बहुत बड़ी हैं। आजकल प्लास्टिक का उपयोग हर जगह हो रहा हैं। प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरा बना हुआ हैं। आज हम आपको ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जिन्हें पढ़कर आपको पता लगेगा कि ये कितना खतरनाक हैं।
1. प्लास्टिक शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के प्लास्तिकोज़ शव्द से हुई है, जिसका अर्थ है बनाना। प्लास्टिक का आविष्कार सन 1862 में इंग्लैंड के अलेक्जैन्डर पार्केस (Alexander Parkes) ने किया था।
2. एक प्लास़्टिक की बोतल recycle करने से इतनी ऊर्जा बचाई जा सकती हैं कि एक 60W का बल्ब 6 घंटे तक जल सके।
3. प्लास़्टिक की आधी वस्तुएँ (50 प्रतिशत) हम सिर्फ एक बार काम में लेकर फेंक देते हैं।
4. पूरी दुनिया के कुल तेल का 8 प्रतिशत प्लास़्टिक के उत्पादन में लग जाता हैं।
5. हर साल पूरे विश्व में इतना प्लास़्टिक फेंका जाता है कि इससे पूरी पृथ्वी के चार घेरे बन जाएं।
6. एक Plastic Bags अपने वजन से 2000 गुना ज्यादा बोझ उठा सकता हैं।
7. हर साल लगभग 1 लाख पशु प्लास़्टिक बैग के कारण मर जाते हैं।
8. Plastic Bags को खत्म होने में लगभग 1,000 साल लगते हैं।
9. भारत में हर साल प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगभग 9.7 किलो प्लास़्टिक उपयोग में लाया जाता हैं। जबकि अमेरिका में प्रति व्यक्ति 109 किलो।
10. पूरे विश्व में सिर्फ रवांडा ही ऐसा देश हैं जहाँ प्लास़्टिक पूरी तरह से बैन हैं।
11. सबसे ज़्यादा प्लास़्टिक समुद्र में फेंका जाता हैं जो की भविष्य में बहुत हानिकारक हो सकता हैं।
12. Plastic2Oil एकमात्र ऐसी कंपनी हैं, जो प्लास्टिक को दोबारा तेल में बदलने का दावा हैं।
13. Starbucks Cups कभी भी रिसायकल नहीं होते Q कि उनके अंदरी भाग में प्लास़्टिक होता हैं।
14. हर साल अमेरिका में करीब 6000 लोग प्लास़्टिक पैकेजिंग खोलते हुए घायल हो जाते है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाता हैं।
15. सेलफोन में इस्तमाल की जाने प्लास़्टिक असली प्लास़्टिक नहीं है यह एक प्रकार का सेल्यूलोस होता है जो अगर जमीन में गाढ़ दिया जाये तो 3 महीने में नष्ट हो जाता हैं।
16. जब भी हम नयी कार लेते है तो उसमें से एक अजीब प्रकार की गंध इसलिए आती है क्योकिं इसमें यूज होने वाला प्लास़्टिक का प्लास्टिकिजेर्स एक ऐसी चीज़ है जो अधिक मात्रा में इस्तेमाल करने पर गंध छोड़ता हैं।
17. बीजिंग में यात्रियों से सब वे में जाने के लिए टिकट की जगह इस्तेमाल की गयी प्लास़्टिक की बॉटल ली जाती है जिस से उन बॉटल्स को दुबारा से इस्तेमाल में लाया जा सकें।
18. हमारा शरीर Plastic Chemical को अपने अंदर सोखता हैं 6 साल से ऊपर के 93% अमेरिकियों में प्लास्टिक कैमिकल BPA पाया गया हैं।
19. अमेरिका में हर 5 second में 60,000 plastic bag यूज किए जाते हैं।
20. In Finland, 10 में से 9 प्लास़्टिक बाॅटल recycle की जाती हैं।
21. 6 अरब किलो कूड़ा हर साल समुद्र में फेंका जाता हैं इसमें अधिकतर प्लास्टिक होता हैं।
22. पानी की बोतल पर जो expiry date लिखी होती हैं, वह बोतल के लिए होती हैं न कि पानी के लिए।
23. पिछले 10 सालों में हम इतनी प्लास़्टिक बना चुके हैं जितनी उससे पहले तक नही बनी थी।
24. हर साल दुनिया में 500 खरब Plastic Bags प्रयोग होते हैं इसका मतलब हैं हर मिनट 20 लाख प्लास़्टिक बैग।
25. प्लास्टिक Non Biodegradable होता हैं, ये ऐसे पदार्थ होते हैं जो बैक्टीरिया के द्वारा ऐसी अवस्था में नही पहुंच पाते जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान न हो।
Pure world mei one minute mei 10 lakhs plastic bags use hoti hai aapne kaha aur ek jagah aapne bola America har 5 second mei 60000 thousand means har minute mei 720000 lakh hota hai to kya other countries mei sirf 280000 lakh plastic bags use hoti hai . I m confused
By mistake. Read again
I agree
हाय अंकित भाई आपकी वेबसाइट वाकई लाजवाब है कई काफी कुछ है आपकी साईट पर आप से निवेदन है की आप अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारें में भी कुछ लिखे
और टेक्नोलॉजी में लैरी पेज ,सेर्गेई ब्रिन , सत्य नाडेला,टीम कुक, और आई आई टी के बारें में कुछ रोचक तथ्य पोस्ट जरूर करें । हमें आपकी अगली पोस्ट का इंतज़ार रहेगा।।
Kya yr…in world 20 Lac Bags P/M.
And in America only 36 Lac bags P/M. ??? Include it in some amazing maths facts also.
mevati cast ke baare me likhe
Ankit ji ap P.M Modi Ji or Yo Yo Honey k bare m bhi 25 rochak baate dal do plz
मोदी जी के बारे में रोचक तथ्य यहाँ पढ़े.
Yar all planets k bare me information upadate kro.
पानी में हल्दी मिलाकर पीने से होते है यह 7 फायदें…..
1. गुनगुना हल्दी वाला पानी पीने से दिमाग तेज होता है. सुबह के समय हल्दी का गुनगुना पानी पीने से दिमाग तेज और उर्जावान बनता है.
2. रोज यदि आप हल्दी का पानी पीते हैं तो इससे खून में होने वाली गंदगी साफ होती है और खून जमता भी नहीं है. यह खून साफ करता है और दिल को बीमारियों से भी बचाता है.
3. लीवर की समस्या से परेशान लोगों के लिए हल्दी का पानी किसी औषधि से कम नही है. हल्दी के पानी में टाॅक्सिस लीवर के सेल्स को फिर से ठीक करता है. हल्दी और पानी के मिले हुए गुण लीवर को संक्रमण से भी बचाते हैं.
4. हार्ट की समस्या से परेशान लोगों को हल्दी वाला पानी पीना चाहिए. हल्दी खून को गाढ़ा होने से बचाती है. जिससे हर्ट अटैक की संभावना कम हो जाती है.
5. जब हल्दी के पानी में शहद और नींबू मिलाया जाता है तब यह शरीर के अंदर जमे हुए विषैले पदार्थों को निकाल देता है जिससे पीने से शरीर पर बढ़ती हुई उम्र का असर नहीं पड़ता है. हल्दी में फ्री रेडिकल्स होते हैं जो सेहत और सौर्दय को बढ़ाते हैं.
6. शरीर में किसी भी तरह की सजून हो और वह किसी दवाई से ना ठीक हो रही हो तो आप हल्दी वाला पानी का सेवन करें. हल्दी में करक्यूमिन तत्व होता है जो सूजन और जोड़ों में होने वाले असाहय दर्द को ठीक कर देता है. सूजन की अचूक दवा है हल्दी का पानी.
7. कैंसर खत्म करती है हल्दी. हल्दी कैंसर से लड़ती है और उसे बढ़ने से भी रोक देती है. हल्दी एंटी.कैंसर युक्त होती है. यदि आप सप्ताह में तीन दिन हल्दी वाला पानी पीएगें तो आपको भविष्य में कैंसर से हमेशा बचे रहेगें
Nice write forests facts
India me bhi 2 places me plastic se oil banane wali machineries hai…….1.Guwahati
2.delhi
Aur plastic environment k liye tabhi kharab hai jab tak uska sahi use nhi hota
I mean plastic should not to Ban..just manage it.
Agar plastic ka importance janna hai to kewal ek din koi bhi plastic ki cheez na use kare..