Home remedies Chasma Hatane Ke Gharelu Upay – आंखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने का घरेलु उपाय
अगर ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करते हुए या किताब, टीवी देखते हुए आपकी आंखे दर्द करने लगती है तो यह आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है। ऐसे में आंखों की रोशनी कमजोर होने से आपकी आंखों पर चश्मा चढ़ जाता है। लेकिन कुछ लोगो को पहले से ही चश्मा चढ़ा हुआ है वो क्या करे ? क्या आप चश्में से छुटकारा पाना चाहते है तो हम आपको बताते हैं आँखों की रोशनी बढ़ाने और चश्मा हटाने का घरेलू उपाय Chasma hatane ke upay). जिनसे आप आसानी से चश्मे से छुटकारा पा सकते हैं।
1. आंखो से स्ट्रेस दूर करने के लिए अपनी दोनों हथेलियों को आपस में रगड़े, जिससे गर्मी पैदा होगी। फिर आंखे बंद करके हथेलियों को आंखों पर रखें। ध्यान रहें आंखों पर हाथ रखते पर रोशनी बिल्कुल ना आएं। दिन में ऐसा 3-4 बार करें।
2. आंवले के पानी से आंख धोने से या गुलाब जल डालने से आंखे स्वस्थ रहती है।
3. आंखो के हर तरह के रोग जैसे पानी का गिरना, आंखे आना, आंखो की दुर्बलता आदि होने पर रात को 7-8 बादाम भिगोकर सुबह पीसकर पानी में मिलाकर पीए।
4. एक लीटर पानी को तांबे के जग में रात भर के लिए रख दें और सुबह उठकर इस पानी को पीएं। तांबे में रखा पानी शरीर विशेषकर आंखों को बहुत फायदा पहुंचाता है।
5. कनपटी पर गाय का घी की हल्के हाथ से रोजाना मसाज करने से आंखो की रोशनी बढ़ती है।
6. नींबू एवं गुलाब जल को समान मात्रा में मिलाकर 1-1घण्टे के अंतर में आंखो में डालने से आंखो में ठंडक मिलती है।
7. आंवले का मुरब्बा बनाने का दिन में दो बार खाएं इससे आंखों की रोशनी बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी
8. एक चम्मच सौंफ दो बादाम और आधा चम्मच मिश्री पीस लें इसे रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास दूध के साथ लें
9. जीरे और मिश्री को बराबर मात्रा में पीस लें इसे रोजाना एक चम्मच घी के साथ खाएं।
10. पैर के तलवों पर सरसों के तेल की मालिश करके सोएं। सुबह के समय नंगे पैर हरी घास पर चलें व नियमित रूप से अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें आंखों की कमजोरी दूर हो जाएगी।
11. केला, गन्ना खाना आंखों के लिए हितकारी है। गन्ने का रस पीएं। एक नींबू एक गिलास पानी में पीते रहने से जीवन भर नेत्र ज्योति बनी रहती है।
12. तीन भाग धनिया के साथ एक भाग चीनी मिक्स करें। दोनों को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इसे पानी में गर्म करें और एक घंटे के लिए कवर करके रख दें। फिर एक साफ कॉटन का कपड़ा लेकर इस मिश्रण को छान लें और आंखों में आई ड्रॉप की तरह इस्तेमाल करें।
13. बालों पर रंग, हेयर डाई और केमीकल शैम्पू लगाने से परहेज करें ।
14. नियमित रूप से अंगूर खाएं, अंगूर के सेवन से रात में देखने की क्षमता बढ़ती है।
15. आँखों से चश्मा हटाने के लिए अपनी आँखों के आस पास अखरोट के तेल की मालिश करें इससे आँखों की रौशनी तेज होती है और आँखों से चश्मा भी उतर जाता है । यह बहुत ही आसान किन्तु अचूक उपाय है।
16. आधुनिक लाइफस्टाइल में अनिद्रा की समस्या बहुत कॉमन है। अगर आप पूरी नींद नहीं लेंगे तो इसका असर आपकी आंखों पर भी पड़ेगा। जिससे आँखों के नीचे काले घेरे तो होंगे ही, साथ ही आंखों की रोशनी भी कम होगी। इसलिए एक दिन में 7-9 घंटे की नींद बहुत जरूरी है।
17. कुछ सेकंड के लिए घड़ी की दिशा में अपनी आँखें गोल घुमाए , और फिर कुछ सेकंड के लिए विपरीत दिशा में घुमाए और इसे चार या पांच बार दोहराएँ।
18. सुबह के समय उठकर बिना कुल्ला किये मुँह की लार (saliva) अपनी आंखों में काजल की तरह लगाए। लगातार 6 महीने करते रहने पर चश्मे का नंबर कम हो जाता है।
nice bro….pr hoti nhi mujhsy continue
Akho me saliva lagana kya really shi hai?
जी हाँ, ये आँखों के साथ साथ अगर आप इसे मच्छर के काटने वाली जगह पर लगाएंगे तो खुजली भी नही होगी।
Please add Fb Comment plegin
bhai phir world me intne logo ko chasma kyo lag rakha hai? sab yahi tarika aajmate
Bhai white hair ka bhi btaaoooo treatment!!!!!!!
Bal girne ka bhi bataiye,aur kya gire huye bal wapas aa sakte hai??
1…Walnut ka oil ankhon ke neeche lagatar lagane se bhi ankhon se chasma utar jaata hh ye aasan or achuk upay h..
2…trifla ko raat ko ek bowl me bhigokar subah uska paani aankho par chite marne se ankhon ki rosni badti..
3
bhai body shody bnane k nuskhey ya oopaye bhi btado.
आटे को छानने के वाद बची हुई भूसी मे से 100
ग्राम भूसी को 400 ग्राम पानी मे किसी मिट्टी के बर्तन मे रात को भिगो कर रख दे और सुबह जल्दी उठकर विना मंजन करे विना कुछ खाए पिए । भूसी को छानकर फेक दे और शेष बचे पानी को पी ले ।पानी पीने के लिए भी मिट्टी के बर्तन या कुल्हड का प्रयोग करे ।यह प्रक्रिया 1 महीने तक नियमित रूप से करे। और अपने परिवार और मित्रो को चश्मे व महंगी दबाई व महंगे डाक्टर से बचाए ।
Very very use full information.
लंबाई/कद बढाने के लिए कोई उपाय बताइए या ईससे जुडे फैक्ट बताईए
Looking at stars at night
Looking greenary and eating green vegetables and papaya help to regain good eyesight
Solution for wrats on my face..
Sir meri eyes bhut lal reti hai me kya karu
i like your website and your website content
Sir mere aakho pr chasma rhne ki wajah se aakho me v Dard rhta h or sir me v
What I do???
आप अपनी आँखे दोबार चेक करवाएँ क्योकिं आपका चश्मे के नंबर या तो बढ़ गया है या घट गया है