आइए पढ़ते हैं रोचक तथ्यों का भाग न. 13. अगर आपने इससे पहले 12 भाग नही पढ़े तो उन्हें भी पढ़े। आज हम आपको बताएंगे 25 रोचक तथ्य :
25 रोचक तथ्य
1. सुनहरे मेंढ़क में इतना ज़हर होता हैं कि, एक बार में 10 से 20 आदमी और 10,000 चूहे मारें जा सके.
2. एक प्लास्टिक की बोतल recycle करने से इतनी ऊर्जा बचाई जा सकती हैं कि एक 60W का बल्ब 6 घंटे तक जल सके.
3. वैज्ञानिको ने पेशाब से मोबाइल चार्जिंग करने का तरीका ढूँढ़ लिया हैं.
4. ये तो हम लोगो की सोच हैं वरना लाल कलर बैलों को गुस्सा नही दिलाता.
5. FIDO, अब्राहिम लिंकन के कुत्ते का भी कत्ल किया गया था.
6. घरों में लड़ाई का बच्चों पर इतना ही असर होता हैं, जितना युद्ध का सैनिकों पर.
7. Isaac Newton कुँवारे मरे थे.
8. बिना हाथ हिलाए चलना, 12% कठिन हो जाता हैं.
9. वर्जीनिया में एक आदमी इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योकिं वह घर में नंगा था.
10. मुंबई की हवा में साँस लेना 100 सिगरेट पीने के बराबर हैं.
11. दुनिया की सबसे पुरानी बैंक 1472 ई. में मोहरों की दुकान के तौर पर बनाई गई थी.
12. जनवरी 2013 में, जिम्बाबें सरकार के बैंक में केवल 217$ थे.
13. जब कोई तलाक लेता हैं तो उसकी तैयारी कम से कम पिछले 18 महीनों से चल रही होती हैं.
14. कौए चेहरे याद रखते हैं और दूसरे कौए को भी इसके बारे में बताते रहते हैं.
15. NASA के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तारा खोज़ा हैं जो छूने पर ठंडा लगता हैं.
16. बूँदो के पानी से जो Smell आती हैं उसका कारण “Actinomycetes” नामक बैक्टीरिया हैं.
17. 12 लाख मच्छर आपका पूरा खून चूस सकते हैं.
18. एक अनार में 200 से 1400 दाने होते हैं.
19. पागलों की तरह चलना, पागलों की तरह ड्राइविंग करने से ज्यादा खतरनाक हैं.
20. Queue शब्द के आखिरी चार letters हटा दिए जाए तो भी इसका उच्चारण ऐसा ही रहेगा.
21. हर दिन, Google पर 16% सर्च ऐसे होते हैं जो उसने पहले कभी नही देखे.
22. Wood Frog नाम का जानवर, स्वस्थ रहने के लिए सर्दी में जम सकता हैं और गर्मी में पिघल सकता हैं.
23. Bob Marley’s के अंतिम शब्द थे “पैसे से जीवन नही खरीद सकते”.
24. गर्भ के दौरान, यदि माँ के जननांग में कोई चोट आ जाए तो गर्भ में पल रहा बच्चा उसे ठीक चरने के लिए स्टेम सेल भेजता हैं.
25. 1 शुक्राणु (Sperm) में 37 MB की DNA सूचना होती हैं. 3 सैकेंड के वीर्यपात में 1597 MB डाटा ट्रांसफर होता हैं.
Awesome buddy I like it very much
सर जी मुझे left hander people के बारे मे रोचक fact चाहिये !
Plzzzz tell us Interesting facts about wwe wrestler Jeff Hardy…!!!
कृपया नए तथ्यों में पुराने तथ्य add करके न शेयर किया करें।