Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य
Contents
फेसबुक, मानो तो आज की सबसे अहम जरूरत। कई लोग तो अपना पूरा दिन फेसबुक में ऑनलाइन रहते हुए बिता सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गई है। हम आस-पास ऐसे लोग भी देखते है जो फेसबुक के बिना नही रह सकते। फेसबुक की शुरूआत आज ही के दिन 4 फरवरी 2004 को की गई थी। आप चाहे Daily Facebook use करते हो लेकिन हम फेसबुक से जुड़े ऐसे रोचक तथ्य(Facebook in Hindi) बताएंगे जो आपको Facebook पर भी मिलने मुश्किल हैं.
1. मार्क जुकरबर्ग को सैलरी के तौर हर साल एक डॉलर मिलता है।
2. Facebook वेबसाइट सिर्फ हिंदी और इंग्लिश और कुछ चुनिंदा भाषाओं में ही नहीं Facebook पेज को यूजर्स अपनी सुविधा के हिसाब से 70 अलग-अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं।
3. फेसबुक के नीले रंग में रंगे होने के पीछे सीधा-सा कारण है। इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का कलर ब्लाइंड होना। उन्हें हरे और लाल रंग में अंतर पता नही लगता।
4. Facebook की प्राइवेसी सेटिंग्स के कारण हर यूजर को ब्लॉक करने की सुविधा दी गई है, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप चाहें तो भी Facebook से मार्क जुकरबर्ग को ब्लॉक नहीं कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो Facebook की तरफ से एक एरर मैसेज दिखेगा।
5. Facebook पर 83 प्रतिशत वेश्याओं के फैन पेज बने हुए हैं।
6. अगर आप Facebook अकाउंट लाॅग इन करके Internet पर कोई और काम करते है तो भी Facebook आपकी सभी गतिविधी रिकार्ड कर रही है।
7. मार्क ने Facebook के ‘लाइक’ (Like) बटन का नाम पहले ‘ऑसम’ (Awesome) रखने का डिसीजन लिया गया था। लेकिन मार्क की किसी ने एक न सुनी।
8. Facebook पर कई फीचर्स की तरह एक Poke भी है। लेकिन अगर आप किसी से इसका मतलब पूछेंगे तो शायद ही कोई इसका मतलब बता पाए। क्योंकि खुद फेसबुक ने भी इसका कोई मतलब या इसका काम तय नहीं किया है। लेकिन इसका ज्यादा प्रयोग करने पर आप ब्लाॅक हो सकते है।
9. सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन पूरी दुनिया में जितने लोग इंटरनेट पर हैं उनमें से पचास प्रतिशत लोग Facebook से जुड़े हुए हैं।
10. अगर Facebook का Server Down हो जाए तो इसे हर मिनट 25 हजार डॉलर का नुकसान होगा।
11. Yahoo व MTV ने एक करोड़ डॉलर में इस साइट को खरीदना चाहा तो मार्क ने कहा? पहले मैं सूचना आदान-प्रदान का खुला वैश्विक प्लेटफॉर्म बना लूं फिर मुनाफे के बारे में विचार करूंगा।
12. शायद आपको यह जानकर हैरानी हो लेकिन Facebook का एडिक्शन एक बीमारी का रूप लेता जा रहा है। दुनियाभर में हर उम्र के लोग Facebook एडिक्शन डिसऑर्डर यानी Facebook की लत से जूझ रहे हैं। इस बीमारी का संक्षिप्त नाम FAD है। इस वक्त दुनिया में लगभग 35 करोड़ लोग FAD से ग्रसित हैं।
13. यदि फेसबुक एक देश होता तो दुनिया में यह पांचवां सबसे बड़ा देश होता जिसका नंबर चीन, भारत, अमेरिका, और इंडोनेशिया के बाद आता।
14. Facebook पर रोजाना 6 लाख के करीब हैकर्स अटैक होते है।
15. दिसम्बर 2009 में Facebook ने privacy setting में कुछ बदलाव किये थे जिसके बाद जुकरबर्ग की एक तस्वीर जिसमे वह टेडी बीअर पकडे हुए है पब्लिक हो गयी थी।
16. Facebook हर महीने 3 करोड़ डॉलर सिर्फ hosting पर ही खर्च करता है
17. 2009 में Whatsapp के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन को Facebook ने जॉब देने से मना कर दिया था।
18. 2011 में अमेरिका में Facebook तलाक का सबसे बड़ा कारण बनी थी। अमेरिका में हर 5 में से एक शादी के टूटने की वजह कहीं ना कहीं फेसबुक से जुड़ी रहती है।
19. शायद आपको ना पता हो, लेकिन Facebook ग्लोब (नोटिफिकेशन टैब) यूजर्स की लोकेशन के हिसाब से बदल जाती है।
20. फेसबुक प्रोफाइल पर मार्क जुकरबर्ग के पेज तक पहुंचने का एक खास शॉर्टकट भी है। अगर आप Facebook के URL के आगे नंबर 4 लिख देंगे तो आपका ब्राउजर सीधे मार्क जुकरबर्ग के पेज तक ले जाएगा।
21. 2011 में Facebook की मदद से ही Iceland का संविधान लिखा गया था।
22. आपने जिस डाटा को Facebook पर टाइप तो किया लेकिन उसे कभी पोस्ट नहीं किया क्या आप सोच सकते हैं कि उस डाटा को कोई कभी पढ़ सकता है। जी हां, Facebook ने एक स्पेशल टीम बनाई है जो ऐसे डाटा को एनालाइज करती है जो आपने टाइप तो किया लेकिन कभी पोस्ट नहीं किया।
23. अगर आपको घर बैठे-बैठे पैसे कमाने हैं तो Facebook को हैक कर लीजिए। जी हाँ, 500 डॉलर्स की राशि हर उस इंसान को दी जाती है जो फेसबुक को हैक कर सके। अगर आप Facebook की किसी गलती को भी पकड़ लेते हैं तो भी आप इनाम के हकदार होंगे।
24. 5% ब्रिटिश सेक्स करते समय भी Facebook यूज करते है।
25. इस वक़्त Facebook पर 30 मिलियन मरे हुए लोग है ! यदि किसी Facebook user कि मृत्यु हो जाती है तो क्या उसकी फेसबुक प्रोफाइल ऐसे ही चलती रहती है ? जी नहीं ! यदि हमारी जान पहचान में किसी कि मृत्यु हो जाति है तो हम Facebook को रिपोर्ट कर उस प्रोफाइल को फेसबुक पर एक स्मारक (memorialized account) का रूप दिलवा सकते है !
फेसबुक के इंडियन FACTS
* सबसे ज्यादा फेक अकाउंट्स बनाते हैं भारतीय–
Facebook की तरफ से नवंबर में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में कंपनी का कहना था कि 14.3 करोड़ अकाउंट्स फेक होते हैं। इनमें से सबसे ज्यादा फेक अकाउंट भारत से बनाए जाते हैं।
* फेसबुक पर पहली भारतीय–
फेसबुक से जुड़ने वाली पहली भारतीय मूल की महिला थी शीला तंद्राशेखरा क्रिश्नन।
* फेसबुक की पहली महिला इंजीनियर–
Facebook पर काम करने वाली पहली महिला इंजीनियर है रुचि सांघवी (RUCHI SANGHVI) रुचि ने ही फेसबुक पर न्यूज फीड का आइडिया दिया था। Facebook का न्यूज फीड सबसे विवादास्पद होने के साथ साथ Facebook का सबसे लोकप्रिय फीचर भी रहा।
Kya hum face book par apna user number jan sakte he?
हम अपनी User ID जान सकते है.
Kisi ki death k bad uski id ko smarak banane k liye kya karna hota hai
हमें किसी अकाउंट को स्मारक बनाने के लिए उस आदमी के Death Certificate के साथ फेसबुक को रिकवेस्ट भेजनी पड़ती है..
Account ko samark bnane ke liye niche diye link pr jaye :
https://m.facebook.com/help/contact/1605213279719667
Nice
Super……………
Hum facebook pe kisi anjan insan ko dhund sakte agar hume uski location ke siba or kuch malum na ho? aur ham apni user id kaese jaan sakte hain?
अगर हमें किसी की location के अलावा कुछ नही पता तो हम उसे नही ढूंढ सकते। अपनी User ID जानने के लिए यहां क्लिक करे
बहुत ही अच्छी जानकारी हैं ! मार्क जकरबर्ग का सबसे बड़ा योगदान इस दुनिया के एक अरब से अधिक लोगों को एक साथ एक ही नेटवर्क से जोड़ना है। हम लोगों की यह Duty है कि FaceBook का सकारात्मक रूप से प्रयोग करें। यह जानकार बहुत अच्छा लगा कि मार्क जकरबर्ग को केवल एक डॉलर मिलता है और उन्हें ब्लॉक नहीं किया जा सकता।
From-
aapkisafalta
Kya hm apne friend list m kitne logo ko rakh skte h
5000 logo ko
honey singh ke bare me janksri
Meri id bnd hai kripya usko kholne ka upaaye btaye agat himmat h to… maine certificate k tor pe apna driving livence pehchaan patra ki photo send ki magar koi response nhi fb ki taraf se 3 mahine ho gye or jabki wo account mera virified kra hua hai… hat teri bkws service fb walo ki…
Hum apni facebook id ki pr jyada se jyada 5000 friend bna sakte h.
आप उनके पास स्कैन करके Document भेजिए। अगर Driving license से काम नही चला तो आधार कार्ड भेज सकते है। उम्मीद है आपका अकाउंट खुल जाएगा।
sir hm kisi ka facebook account facebook se band karwana ho to kiya kren.???
Facebook id aapki h ya kisi or ki. Mera matlb aapko us id ka paasword pta h kya?
Its a need of socialism,n communication
in internet explorer, open facebook.com type ur username and password. goto ur profile. and see in the url you will find ur user id
Sir m apna fb passward or gmail account ka bhi passward bhul gya hu id chlane k liye kya kru???
forget password pr click kare
Delete kiye huye msgs ko hum dekh skte hain ya Fir wo dobara hmari msg list me aa skte hain
जानकारी के लिए धन्यवाद. …!
sir India me facebook hamesa ke liye band karne ka kya tarika hai
bahoot badhiya facts hai aapki site par wow.
sir mera id deactivet nani ho raha kay kre
Face Book ke bare men bahut achhi janlari mili hai.Thanks.Good Afternoon
Its very nice web.site sir
Thank you ji bht acha laga ye jankari jan ke
Hi,
I Like Your website. I want to know your month earning ? It will be inspiration to me.
Thanks,
Sir Jo log Hume Block kr dete h to kya hum usko dbra msg kr skte h
very nice facts, thanks
sir,point no. 20 is not working…
Sir mujhe ye btaye ki apne fb ke page ko like me kaise bdle
Sar fb ko bhi addharcard se jor dena chahiye