History of 13 June in Hindi
13 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 13 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 164वाँ (लीप वर्ष में 165वाँ) दिन है. वैसे तो 13 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन हंगरी में ‘Inventors’ Day’ मनाया जाता है. ये इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 1941 में हंगरी के बॉयोकेमिस्ट और नोबेल पुरस्कार विजेता ‘अल्बर्ट सेजेंट-ग्योरगी’ ने संश्लेषित Vitamin C का राष्ट्रीय पेटेंट कराया था. यह सन् 2009 से मनाया जा रहा है।
2. आज ही के दिन दुनिया में ‘Sewing Machine Day’ इसे सिलाई मशीन जैसे महत्वपूर्ण अविष्कार की खुशी में मनाया जाता है. हालांकि सिलाई मशीन का पेंटेट 10 September को कराया गया था।
3. आज ही के दिन दुनिया में ‘International Axe Throwing Day’ मनाया जाता है. इसे किसी खास निशाने पर कुल्हाड़ी मार कर मनाया जाता है।
4. 1865 में आज ही के दिन मशहूर साहित्यकार ‘विलियम बटलर येट्स’ का जन्म हुआ, वे उन साहित्यकारों में से एक है जिन्हें साहित्य में नोबेल पुरस्कार मिला था. इनकी प्रमुख रचना ‘द टावर’ और ‘द वाइंडिंग स्टैर’ है।
5. आज ही के दिन 1909 में केरल के पहले मुख्यमंत्री ‘ई॰ एम॰ एस॰ नंबूदिरीपाद’ का जन्म हुआ था।
6. 1923 में आज ही के दिन मशहूर गीतकार ‘प्रेम धवन’ का अम्बाला में जन्म हुआ था. “चंदा मामा दूर के” और “छोड़ो कल की बातें” और “मेरा रंग दे बसंती चोला” उनके लोकप्रिय गीत हैं।
7. 1934 में आज ही के दिन जर्मनी और इटली के तानाशाह हिटलर और मुसोलिनी की इटली के वेनिस में मुलाकात हुई थी जिसमें मुसोलिनी ने हिटलर को ‘अ सिली लिटिल मंकी’ कहा था।
8. 1956 में आज ही के दिन ब्रिटेन ने 72 सालों तक अपने कब्जें में रखने के बाद स्वेज नहर का नियंत्रण मिस्र को सौंपा था।
9. 1981 में आज ही के दिन लंदन में 17 साल के ‘मार्कस सार्जेट’ नामक एक लड़के ने रानी ‘एलिज़ाबेथ II’ पर बंदूक से 6 नकली गोलियाँ चलाई थी, दरअसल, यह नाबालिग लड़का प्रसिद्ध होना चाहता था. इस घटना के बाद उसे 5 साल की सज़ा सुनाई गई थी।
10. 1981 में आज ही के दिन ‘Captain America’ के नाम से मशहूर अमेरिकी अभिनेता ‘क्रिस इवान्स’ का जन्म हुआ था, आज वे हॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेता में से एक हैं।
11. 1997 में आज ही के दिन दिल्ली के ‘उपहार सिनेमाघऱ’ में फ़िल्म के दौरान आग लगने से 59 लोगों की मृत्यु हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थें. जिस समय आग लगी उस समय फिल्म ‘बॉर्डर’ चल रही थी फिल्म उसी दिन रिलीज हुई थी और हाउसफुल था. आग बेसमेंट में रखे जनरेटर से शुरू होकर पूरे हॉल में फैल गई थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने घटना के दोषी पाए सिनेमाघर के मालिक ‘गोपाल और सुशील अंसल’ पर 30-30 करोड़ का जुर्माना लगाया था।
12. 2005 में आज ही के दिन पॉप स्टार ‘माइकल जैक्सन’ को एक बच्चे के यौन उत्पीड़न के मामले में बरी कर दिया गया था. जैक्सन पर एक 13 साल के बच्चे के यौन उत्पीड़न का आरोप था जिसके अनुसार उस बच्चे को शराब पिलाने, उसे और उसके परिवार का अपहरण करने का दावा किया गया लेकिन कोई सबूत न मिलने के कारण उन्हें बरी कर दिया गया।
13. 2008 में आज ही के दिन टेलिकॉम मलेशिया ने आइडिया सेलुलर कंपनी की 15% हिस्सेदारी खरीदी थी।
14. 2012 में आज ही के दिन विश्व प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक ‘मेहदी हसन’ का निधन हुआ था. मेहदी हसन का जन्म राजस्थान के लूना गांव में हुआ था. वर्ष 1947 में भारत और पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान वो पाकिस्तान चले गए थे. उनकी शानदार गज़लों की वजह से उन्हें “शहंशाह-ए-ग़ज़ल” भी कहा जाता है।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 13 जून का इतिहास / 13 June History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 13 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।