History of 29 June in Hindi
29 जून का इतिहास
इतिहास एक दिन में नही बनता लेकिन एक दिन अपने अंदर बहुत कुछ समाकर रखता है. इतिहास में हर दिन का अपना एक विशेष महत्व हैं. ऐसा ही एक दिन है 29 जून.. जो ग्रेगोरी कैलेंडर के अनुसार, साल का 180वाँ (लीप वर्ष में 181वाँ) दिन है. वैसे तो 29 June के दिन भारत और विश्व में बहुत सी घटनाएं हुई थी जो इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर रह गई. लेकिन हम आपके समय की कदर करते हुए आपको कुछ चुनिंदा घटना ही बताएंगे जो आपको बोर नही करेगी. आइए जानते है कि आज के दिन इतिहास में क्या खास हुआ था…
1. आज ही के दिन भारत में ‘सांख्यिकी दिवस’ दिवस मनाया जाता है. यह 1893 में आज ही के दिन जन्में महान वैज्ञानिक व प्रोफेसर ‘पी.सी. महालानोबिस’ के जन्मदिन पर उनके statistics में दिए गए योगदान के तौर पर मनाया जाता है. 1968 में उन्हें भारत के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
2. आज ही के दिन 115 द्वीपों के समूह से बनें ‘सेशेल्स’ देश में ‘Independence Day’ मनाया जाता है, यह 1976 में आज के दिन ब्रिटेन से मिली आज़ादी की खुशी में मनाया जाता है।
3. 1613 में आज ही के दिन विलियम शेक्सपीयर के लंदन में स्थित ‘गलोब थियेटर’ में आग लग गई थी।
4. 1858 में आज ही के दिन अमेरिकी इंजीनियर ‘जॉर्ज वाशिंगटन गोएथल्स’ का जन्म हुआ था. उन्हें दो समुंद्रों को जोड़ने वाले पनामा प्रोजेक्ट को तय समय से 2 साल पहले ही पूरा करने के लिए पहचाना जाता है।
5. 1861 में आज ही के दिन हिंदी के प्रथम तिलिस्मी लेखक ‘देवकीनन्दन खत्री’ का जन्म हुआ था. उन्होने चंद्रकांता, भूतनाथ जैसी रचनाएं की. हालांकि भूतनाथ को उनके पुत्र दुर्गा प्रसाद खत्री ने पूरा किया हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार में उनके उपन्यास चंद्रकांता का बहुत बड़ा योगदान रहा है. हिंदी के शब्द ‘तिलिस्म’ को लोकप्रिय बनाने का श्रेय इन्हीं को जाता है।
6. 1888 में आज ही के दिन दुनिया की सबसे पुरानी संगीत की रिकॉर्डिंग ‘मिस्र’ में हुई थी, इसे ‘जॉर्ज फ्रेडरिक’ ने रिकॉर्ड किया था।
7. 1931 में आज ही के दिन पद्मविभूषण से सम्मानित किये जा चुके ‘पी.के. आयंगर’ का जन्म हुआ था, वे ‘Bhabha Atomic Research Centre’ के डायरेक्टर थे और पोखरण में हुए पहले शांति परमाणु परीक्षण की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी।
8. 1960 में आज ही के दिन बीबीसी के अध्यक्ष जेराल्ड बीडल ने घोषणा की थी कि संस्था का नया टेलीविज़न केंद्र टेलीविज़न जगत की दुनिया का हॉलीवुड होगा. बीडल का कहना था कि 1.2 करोड़ पाउंड की लागत से तैयार किया गया टीवी सेंटर ब्रितानी व्यापार और गौरव के लिए बेहद अहम होगा।
9. 1961 में आज ही के दिन प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी ‘बलदेव सिंह’ का निधन हुआ था, बलदेव भारत के ‘पहले रक्षा मंत्री’ भी थे।
10. 2007 में आज ही के दिन Apple ने अपना ‘पहला iPhone’ (📱)बाजार में उतारा था. 2015 तक Apple, 70 करोड़ से ज़्यादा iPhone बेच चुका था जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
11. 2007 में आज ही के दिन सचिन तेंडुलकर ने दक्षिण अफ्रिका के आंद्रे नेल की गेंद पर वनडे क्रिकेट में ‘15 हजार रन’ पूरे किए।
12. 2008 में पहली बार एक पुरूष ने बेटी को जन्म दिया था. ‘थॉमस’ नाम का यह शख्स अमेरिका का रहने वाला है।
उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट 29 जून का इतिहास / 29 June History in Hindi 💡 पसंद आई होगी. अगर आपके पास 29 जून की कोई और महत्वपूर्ण घटना, जन्म या मृत्यु / Historical Events, Birthday या Death की जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।