Amazing Facts about Nelson Mandela in Hindi – नेल्सन मंडेला के बारे में 26 रोचक तथ्य
Nelson Mandela, दक्षिण अफ्रिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे, जिनको दूसरे गाँधी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे भी गाँधी जी की तरह अंहिसा पर ज्यादा विश्वास करते थे. आज हम आपको Nelson Mandela in Hindi में कुछ ऐसे रोचक तथ्य बताएंगे जो आपको आज तक शायद ही किसी ने बताएं हों.
1. नेल्सन मंडेला का जन्म 18 जुलाई 1918 को Qunu गांव में हुआ.
2. इनका बचपन का नाम Rolihlahla था, जिसका अर्थ है troublemaker (उपद्रवी).
3. मंडेला के माता व पिता दोनों अनपढ़ थे.
4. मंडेला अपने परिवार का पहला सदस्य था, जो स्कूल में गया.
5. नेल्सन मंडेला के पहले बेटे की मौत कार दुर्घटना में और दूसरे बेटे की मौत AIDS की वजह से हुई.
6. पहली पत्नी से इनका तलाक 13 वर्ष बाद, व्याभिचार के कारण हो गया. जबकि सच ये था कि वो Jehovah’s Witnesses की सदस्य थी. इस धर्म के लोग राजनिति से ताल्लुक नही रख सकते.
7. मंडेला के पिता की चार पत्नियां, चार पुत्र व नौ पुत्रियां थीं. नेल्सन की मां तीसरी पत्नी थीं.
8. Mandela के हाथ का नक्शा अफ्रीका महाद्वीप जैसा था.
9. मंडेला University of Witwatersrand, में Law की पढ़ाई करने वाले पहले अफ्रिकी छात्र थे.
10. अरेंज मैरिज से बचने के लिये मंडेला और उसकी कजिन 1941 में घर से भाग गये थे.
11. 1962 में, CIA ने द. अफ्रीका को मंडेला की लोकेशन बताई थी, वो इसे अरेस्ट करके 27 साल तक जेल में डालने वाले थे.
12. Nelson Mandela और Muammar Gaddafi अच्छे मित्र थे.
13. नेल्सन मंडेला ने मोजाम्बिक देश के राष्ट्रपति की पत्नी से विवाह कर लिया था.
14. 27 साल की कैद में नेल्सन मंडेला हमेशा पतली चटाईं पर सोते थे.
15. आमतौर पर छींटदार शर्ट पहनने वाले नेल्सन मंडेला मजाकिया मिजाज के बेहद हँसमुख व्यक्ति थे.
16. नेल्सन मंडेला, भारत रत्न पाने वाले दूसरे विदेशी हैं.
17. 1952 में मंडेला को ये आदेश दिया गया कि वो जनता में किसी से बात न करे.
18. 2008 तक भी नेल्सन मंडेला का नाम अमेरिका की आतंकियों की लिस्ट में था.
19. 2008 से पहले Nelson Mandela की अमेरिका में एंट्री बैन थी.
20. सूर्य की चमक से मंडेला की दृष्टि डैमेज हो गई थी, क्योंकिं जेल में इन्हें बिना चश्मों के काम करने पर मजबूर किया जाता था.
21. मंडेला के शासन में 75000 मकानों का निर्माण किया गया, 20 लाख लोगों को बिजली पहुंचायी गयी और 30 लाख लोगों तक पानी पहुंचाया गया.
22. मंडेला के साथ उनका कैदी नंबर 466/64 भी अमर हो गया, जो अब एड्स के खिलाफ मुहिम की पहचान बन चुका हैं.
23. मंडेला पहला ऐसा जीवित व्यक्ति था जिसे माननीय कनाडाई नागरिक बनाया गया और अंतिम ऐसा व्यक्ति था जिसे USSR द्वारा The Lenin Peace Prize मिला.
24. नेल्सन मंडेला कभी नहीं चाहते थे, कि वो देश के पहले काले राष्ट्रपति बनें.
25. मंडेला को 695 से अधिक अवार्ड मिले, जिसमें 1993 में मिला Nobel Prize भी शामिल हैं. उसे 50 से अधिक Universities से मानद डिग्री भी मिली.
26. लंबे समय तक साँस की बीमारी से जूझने के बाद 95 वर्ष की उम्र में इनकी मृत्यु हो गयी.
Fact 16galat ha Pahle bharat ratan pane wale khan Abdul gafar khan the
Bhai….point 16 me v yahi to likha hai
Im so impressed …
Excellent!
Hame ye amazing facts pasand aye thanks to ankit banger
Kabhi rajeev dixit ke bare me likha kijea jiss jada se jada lohg unko jan sake
YA EK GREET WRITER BE TA 10th KI ENGLISH KI BOOK MA 2ND LESION NALSION MANDAL H
बहुत ही अच्छी खबर है कि आप गुरुजी जैसै काम कर रहै हो जी ,आपकी जानकारी पढकर दिल गदगद हो गया है ,हमै रोचक जानकारी पढनै का बहुत शोक है