Amazing Facts about Samsung Facts in Hindi – सैमसंग के बारे में रोचक तथ्य
नए और आकर्षक स्मार्टफोन की बात की जाए तो सैमसंग का नाम सबसे पहले याद आता है। अपनी पूरी गैलेक्सी रेंज की मदद से सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी बन गई है। भले ही संचार के क्षेत्र में Samsung ने अपने मोबाइल ला कर क्रांति ला दी है, लेकिन मोबाइल हैंडसेट उसका पहला प्रॉडक्ट नहीं था. साउथ कोरिया की यह कंपनी 1938 में महज 40 लोगों के स्टाफ के साथ शुरू हुई थी। धीरे-धीरे कर घरेलू उत्पादों से लेकर सबसे बड़ी फोन मेकिंग कंपनी बनने तक का सफर सैमसंग ने आखिरकार तय कर ही लिया। आज gazabhindi.com आपको बताने जा रहा है ऐसे रोचक तथ्य जिनके बारे में शायद आपको ना पता हो।
1. Samsung Company 1938 में साउथ कोरिया में शुरू की गई थी। उस समय इसका सबसे अहम काम था मछ्ली बेचना।
2. सैमसंग शब्द कोरियन भाषा से लिया गया है. अंग्रेजी भाषा में इसका मतलब थ्री स्टार्स होता है।
3. सैमसंग कंपनी महज 40 लोगो के साथ स्टाफ के साथ शुरू हुई थी लेकिन अब इसमें 3,75,000 लोग काम करते है। वही एप्पल के पास केवल 80,300 कर्मचारी हैं।
4. Samsung company 1938 से लेकर अब तक 80 अलग-अलग तरह के बिजनेस में अपना हाथ आजमा चुकी है।
5. सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री की शुरूआत 1960 में की थी। और आपको बता दें कि सैमसंग के 90 प्रतिशत प्रोडक्ट्स खुद सैमसंग की ही फैक्ट्री में बनते हैं।
6. सैमसंग द्वारा सबसे पहला मोबाइल डिवाइज 1986 में लॉन्च किया गया था। यह एक कार फोन था। यह गैजेट बुरी तरह से पिट गया था।
7. 1993 से सैमसंग कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी चिप (मेमोरी चिप या रैम) मेकिंग कंपनियों में से एक है। खबरों की मानें तो Apple Iphone 7 के लिए चिप भी सैमसंग कंपनी ने बनाई है।
8. तरक्की की सीढ़ी चढ़ना सैमसंग ने 1995 से ही शुरू कर दिया था। इसी साल कंपनी के चेयरमैन ‘ली कुन ही’ ने सैमसंग के कर्मचारियों के सामने 1,50,000 फोन और फैक्स मशीन इकट्ठा किए और अपने कर्मचारियों के सामने उन्हें नष्ट करवाया था। सैमसंग के 2000 कर्मचारियों ने यह नजारा देखा था।
9. सैमसंग कंपनी ने सबसे पहले CDMA (1996 में), डिजिटल टीवी (1998 में), वॉट फोन (1999 में) और MP3 फोन (1999 में) लॉन्च किया था।
10. सैमसंग ने इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट के पॉपुलर ब्रांड सोनी को 2004-2005 में ओवरटेक किया और पूरी दुनिया में छा गई।
11. आज के समय में दुनिया में बिकने वाला हर तीसरा फोन सैमसंग का होता हैं।
12. दुनिया के 70 प्रतिशत स्मार्टफोन सैमसंग के द्वारा बनाई गई RAM का इस्तेमाल करते हैं।
13. सैमसंग ने दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी बनाई है।
14. सैमसंग साउथ कोरिया में सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कंपनी है।
15. हर मिनट दुनिया भर में 100 सैमसंग टीवी बेचे जाते हैं।
16. सैमसंग ग्रुप हर साल अपने नॉन प्रॉफिटेबल ऑर्गनाइजेशन सैमसंग मेडिकल सेंटर के लिए 100 मिलियन डॉलर डोनेट करता है।
17. Apple iPad’s retina डिस्प्ले वास्तव में सैमसंग द्वारा बनाई गई है।
18. आपको शायद मजाक लगे लेकिन सच ये है कि सैमसंग कभी सब्जी, नूडल्स और मछली भी बेचा करती थी।
hey bro you are best.Thanx for achi knowledge ke liye. Bro I want to know Microsoft company.
Acchi jankari sir
muje Samsung ke bare mein aur ache se janana hai jase ye China mein kyou sabse pahale phone lounch karti hai air bhi aga plz
Bahut he badhiya pryaas apki or se. Dhanyabaad.
Dhanyawaad virender ji
Sir hike k bare main v information do….