Business Tycoons: Shravan & Sanjay Kumaran । श्रवण & संजय कुमारन

Sharvan & Sanjay Kumaran in Hindi – श्रवण और संजय कुमारन के बारे में रोचक तथ्य

Shravan & Sanjay KumaranShravan & Sanjay Kumaran: सूट बूट पहने, टाई लगाए दो नन्हे बच्चों को अगर आप देखेंगे तो क्या कहेंगे? हो सकता हैं स्कूल में कोई फैशन शो में हिस्सा ले रहे हों या किसी पार्टी में पापा मम्मी के साथ आए हों, वगैरह-वगैरह। पर क्या आपके दिमाग में यह आएगा कि यह किसी कंपनी के मालिक हैं। नहीं ना? लेकिन यह सच हैं.. वो कहते हैं ना पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते हैं. असल में ये दोनों बच्चे भारतीय हैं जिनके नाम हैं :-श्रवण कुमारन एवं संजय कुमारन।  हो सकता हैं आप में से बहुतों ने उनके बारे में सुना हो, लेकिन जिन्होंने नहीं सुना हैं उनके लिए ये रहे उनके बारे में फैक्ट्स-

1. दोनों भाई एक मोबाइल एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी “गो डायमेंशन्स” का प्रतिनिधित्व करते हैं. श्रवण उस कंपनी के CEO हैं जबकि संजय CFO.

2. श्रवण की उम्र 14 और संजय की उम्र लगभग 12 साल हैं. दोनों की उम्र भारतीय कंपनी रजिस्ट्रार के मानकों को पूरा नहीं करती. अतः कंपनी उनके पेरेंट्स के नाम पर रजिस्टर्ड हैं.

3. श्रवण कक्षा 9 के छात्र हैं जबकि संजय कक्षा 7 के।

4. अब इनकी कंपनी की कमाई 120 करोड रुपए हैं.

5. वे दोनों अमेरिका की कंपनी एप्पल का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं जो कि उनकी महात्वाकांक्षा को दर्शाता हैं.

6. उनकी कंपनी के पहले एप्लीकेशन को गूगल प्ले पर कोई डाउनलोड नहीं मिला था.

7. उनका दूसरा एप्लीकेशन एक फोटो एडिटर था, जिसको दो दिन के अंदर अंदर 25000 डाउनलोड्स मिले थे।

8. उनकी कंपनी में ‘साॅफ्टबैंक‘ ने 120 करोड का इंवेस्टमेंट किया हैं और ‘साॅफ्टबैंक’ से निवेश पाने वाले वे अब तक के सबसे कम उम्र के भारतीय हैं.

9. संजय ने बताया कि एक बार अब्दुल कलाम हमारे स्कूल आए थे और उन्हें हमारी एप्लिकेशन बेहद पंसद आई.

10. इन दोनों को उम्मीद हैं, कि भारत में 50 फीसद स्मार्टफोन यूजर्स उनकी Application का इस्तेमाल करेंगे.

11. फेसबुक बनाने वाले Mark Zuckerberg भी दोनो से मिल चुके हैं.

12. इन दोंनो भाईयों ने मिल कर Apple और Google के लिए करीब 5 Application बनाई हैं.

13. वर्तमान में वे याहू के एप्लीकेशन मेनेजमेंट विंग को अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इन दोनों बच्चों ने दिखा दिया है कि सफलता के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती. अब ये बताइए आपको कैसा लगा इनके बारे में जानकर?

ग़ज़बहिंदी पर एक नई Category शुरू की गई हैं Unique Articles के नाम से. इस कैटेगरी में हम सिर्फ उन लोगो के रोचक तथ्य बताएगें जो फेमस नही हैं.

One Response

  1. SAGAR TAYADE May 23, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *