24 लाख पेज व्यूज in 2015. Thanks You Dear Readers!

आज साल 2015 का आखिरी दिन है। और मुझे बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि इस साल GazabHindi.Com पर कुल 24 लाख पेज व्यूज हुए हैं, 24 lakh 15 thousand to be precise; जो एक हिन्दी ब्लाॅग के लिए बड़ी उपल्ब्धि है।

Friends, GazabHindi को रोचक तथ्यो के लिए दुनिया का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला हिन्दी ब्लॉग* बनाने के लिए मैं

thanktou readers-gazabhindi

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

आप सभी रीडर्स को ह्रदय से धन्यवाद देता हूँ और Thanks a lot for your support and appreciation.And a BIG THANKS to all the family members.

वैसे तो हर साल ही किसी न किसी मायने में special होता है लेकिन मेरे लिए ये साल काफी ख़ास रहा। और इसके ख़ास होने के दो प्रमुख कारण हैं:

  • इस साल 4 April को मेरा एक हिन्दी ब्लाॅग बनाने का सपना पूरा हो गया।
  • साल 2015 इसलिए भी खास रहा क्योकिं इसी साल 4 July को Blogging से मेरी इनकम भी शुरू हो गई। जो लगभग हर Blogger का सपना होता है।

दोस्तों, साल के अंत में आप अखबारों में साल की बड़ी घटनाओं का लेखा-जोखा ज़रुर पढ़ते होंगे। पर क्या हम इस मौके पर अपनी लाइफ का लेखा-जोखा तैयार करते हैं ? ज्यादातर लोग नहीं करते! पर ऐसा करना चाहिए। हमे एक सेल्फ-रिव्यु करना चाहिए और खुद से पूछना चाहिए :

  • इस साल मेरी मेजर उपलब्धियां क्या रहीं?
  • कहाँ मैं और बेहतर कर सकता था?
  • क्या मैं अपनी पुरानी weakness में सुधार कर पाया ?
  • क्या साल के शुरू में मैंने जो resolutions लिए थे उस पर चल पाया, और नहीं चल पाया तो क्या कल से एक नए जोश के साथ मैं उन पर चलने का प्रयास नहीं कर सकता?
  • etc.

इसके आलावा हमें आने वाले साल के लिए भी कुछ goals set करने चाहिए और उस direction में बढ़ने की प्लानिंग करनी चाहिए; हमें खुद से पूछना चाहिए कि :

  • इस साल मुझे क्या achieve करना है?
  • कौन सी ऐसी आदतें हैं जो मुझे डालनी हैं और ऐसी कौन सी आदतें हैं जो मुझे छोडनी हैं?
  • मैं इस साल ऐसा क्या कर सकता हूँ जो मुझे सचमुच ख़ुशी दे?
  • मैं अपने परिवार, अपने बच्चों के लिए ऐसा क्या कर सकता हूँ जो उन्हें ख़ुशी दे?
  • मैं किस तरह खुद को financially मजबूत कर सकता हूँ?
  • etc

अगर आप अपनी लाइफ को एक सही दिशा देना चाहते हैं तो आपको अपने आप से सही प्रश्न करने होंगे… सही प्रश्न सही सोच को जन्म देंगे और सही सोच आपकी लाइफ को सही दिशा देगी। इसलिए सवाल करिए, बार-बार सवाल करिए…ज़वाब ज़रूर मिलेगा !

Thank You !

Welcome 2016

THANK YOU ALL

ग़ज़बहिन्दी के सभी पाठकों को
नववर्ष आगमन की
शुभकामनाएं।

One Response

  1. Ramhari Pareek November 6, 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *