One Day Cricket Records, History in Hindi । वनडे क्रिकेट के बारे में 34 रोचक तथ्य, रिकाॅर्ड्स और इतिहास

Amazing Facts and One Day Cricket Records in Hindi – वनडे क्रिकेट के बारे में 34 रोचक तथ्य

वनडेLast, बार हमने आपको टेस्ट मैच के बारे में रोचक तथ्य बताए थे लेकिन अबकी बार हम आपको वनडे मैच के बारे में रोचक तथ्य और records बताएंगे जो शायद ही आप में से कोई जानता हो।

1. सनथ जयसूर्या ने वनडे क्रिकेट में शेन वार्न से ज्यादा विकेट लिए है।

2. One Day Cricket History: पहला ODI’s यानि वनडे मैच 5 January, 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया था इस मैच को आप वनडे क्रिकेट का जनक या पिता भी कह सकते है, से 40 over का मैच था और इसमें जीत 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की हुई थी।

3. Indian Cricket History: भारत में क्रिकेट का इतिहास भी काफी पुराना है, भारत ने अपना पहला वनडे मैच 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 55 ओवर के इस मैच में भारत 4 विकेट से हार गया था। इस पहले o d i मैच में भारत का कप्तान ‘अजीत वाडेकर’ था।

4. विराट कोहली के वनडे टीम में आने के बाद भारत ने 5 बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर चेस किया है, और इनमें से 4 मैच में कोहली ने शतक लगाया है.

5. सौरव गांगुली लगातार चार वनडे मैचों में Man of the Match अवाॅर्ड जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

6. शाहिद अफरीदी ने अपनी सबसे तेज ODI सेंचुरी (100 in 36 balls) सचिन के बल्ले से लगाई थी, यह वकार युनुस् को गिफ्ट दिया गया था।

7. पाकिस्तान के आकिब जावेद दुनिया के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर है जिन्होनें 3LBW विकेट लेकर अपनी हैट्रिक बनाई थी, यह कारनामा इन्होनें 1992 वर्ल्ड कप के फाइनल में लगातार अज़हर, सचिन और रवि शास्त्री का विकेट लेकर किया था।

8. लान्स कलुसनर, अब्दुल रज्ज़ाक, शोएब मलिक और हशन तिलकरत्ने चार ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें वनडे मैच में 10 अलग-अलग पाॅजिशन्स पर बैटिंग की है।

9. महेंद्र सिँह धोनी ने एशिया से बाहर वनडे मैच में आज तक एक भी शतक नही मारा।

10. पाकिस्तान के जादुई स्पिनर ‘सईद अजमल‘ आज तक एक भी वनडे में “Man of the Match” का अवाॅर्ड नही जीत पाए है।

11. श्रीलंका के ‘शमिंदा एरंगा‘ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें टेस्ट, वनडे और T20 के पहले ऑवर में विकेट हासिल की है।

12. वेस्टइंडीज के ‘कॅमरोन कफी‘ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें एक वनडे में बिना रन बनाए, बिना विकेट लिए और बिना कैच पकड़े मैन ऑफ दा मैच अवाॅर्ड हासिल किया था।

13. शाहिद आफरीदी 398 वनडे मैच खेल चुके है लेकिन वो एक भी मैच में 100 बाॅल नही खेल पाए।

14. मिस्बाह-उल-हक के नाम वनडे में बिना शतक के सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड नाम है। (5122 runs).

15. वेस्टइंडीज के ‘माइकल हाॅल्डिंग‘ ने अपने वनडे कैरियर में 900 ऑवर (5473 ball) फेंकी लेकिन इनमें से एक भी बाॅल वाइड नही फेंकी ये एक रिकाॅर्ड है।

16. पाकिस्तानी गेंदबाज ‘सईद अजमल‘ ने अपने क्रिकेट कैरियर में लगभग 3170 ऑवर फेंके लेकिन एक भी नॉ बॉल नही फेंकी. ये एक रिकॉर्ड है।

17. वनडे क्रिकेट में पहला शतक बनाने का रिकाॅर्ड इंग्लैंड के ‘डेनिश एमिश‘ (103 runs) और पहला दोहरा शतक बनाने का रिकाॅर्ड ‘सचिन तेंडुलकर‘ (200 runs) के नाम है।

18. सबसे धीमे वनडे शतक का रिकाॅर्ड आस्ट्रेलिया के ‘DC boon‘ (166 गेंद) और सबसे तेज वनडे शतक का रिकाॅर्ड दक्षिण अफ्रीका के ‘AB Devilliars‘ (31 गेंद) के नाम है।

19. वनडे मैच में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड जिम्बाबें (35-10) और सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड इंग्लैंड (444-3) के नाम है।

20. अभी तक 2086 प्लेयर वनडे मैच खेल चुके है इनमें से 2073 प्लेयर सचिन के आधे रन भी नही बना सके है।

21. इंग्लैंड के ‘Joe Root‘ अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें अपने पहले 7 वनडे मैचों में 25 या इससे ज्यादा रन बनाए।

22. वसीम अकरम, वनडे और टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी है।

23. अफरीदी अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होनें एक मैच में 5 विकेट और 50+ रन बनाने का कारनामा 3 बार किया है नही तो कोई भी खिलाड़ी 1 बार से ज्यादा ऐसा नही कर पाया है।

24. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकाॅर्ड ‘वकार यूनिस‘ (13 बार) के नाम है।

25. लगातार सबसे ज्यादा जीत का रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) और लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकाॅर्ड बांग्लादेश (23 हार) के नाम है।

26. स्कोर का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रनो का मैच जीतने का रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीका के नाम है (438-9 रन). ये मैच 2006 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था और इस मैच में हर्शल गिब्स ने 175 रन ठोके थे।

27. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने (18,426 रन), सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने (463 मैच), सबसे ज्यादा शतक मारने (49 शतक), सबसे ज्यादा अर्धशतक (96 अर्धशतक) का रिकाॅर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है।

28. एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड रोहित शर्मा (264) के नाम है।

29. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारने का रिकाॅर्ड सचिन तेंडुलकर (2016) के नाम और सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकाॅर्ड शाहिद आफरीदी (351) के नाम है।

30. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकाॅर्ड मुथैया मुरलीधरन (534 विकेट) के नाम है।

31. वनडे क्रिकेट में सबसे अच्छी बाॅलिंग का रिकाॅर्ड श्रीलंका के ‘चामिंडा वास‘ (19 रन देकर 8 विकेट) और सबसे खराब बाॅलिंग का रिकाॅर्ड ऑस्ट्रेलिया के ‘मिक लेविस‘ (10-0-113-0) के नाम है।

32. वनडे मैच में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत न्यूजीलैंड के नाम (290 रनों से) और गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत इंग्लैंड के नाम है। (277 गेंदो से)

33. क्रिकेट का इतिहास का सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम है, 158 मीटर यानि 518.4 फीट लंबा यह छक्का 17 मार्च 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए वनडे मैच में लगा था।

34. क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज बॉल फेंकने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शोएब अख्तर के नाम है। 2003 के वर्ल्डकप में इंग्लैंड के खिलाफ फेंकी गई इस बॉल की स्पीड 161.3 किलोमीटर प्रति घंटा (100.2mph) थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि आज तक केवल 3 बॉल ही 100 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से फेंकी जा सकी है।

उम्मीद है आपको हमारी पोस्ट One Day Cricket Records in Hindi / वनडे क्रिकेट के बारे में रोचक तथ्य और रिकाॅर्ड्स पसंद आई होगी। यदि आपके क्रिकेट के बारे में जुड़ा कोई सवाल या जानकारी है तो नीचे कमेंट में बताएँ।

6 Comments

  1. vicky September 24, 2017
  2. Danish khan September 24, 2017
  3. Abdul Kalam Kureshi September 25, 2017
  4. KRISHNA KANT September 30, 2017
  5. Lodhi December 10, 2017
  6. SANJAY June 24, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *