मर्द: पुरूषों के बारे में 20 रोचक तथ्य । Men In Hindi

Amazing Facts about Men in Hindi – मर्द: पुरूषों के बारे में 20 रोचक तथ्य

Men in hindiInternational Men Day‘ हर साल 19 November को मनाया जाता है. ना तो किसी मैगजीन में कवर पेज छपा, ना Google ने Doodle बनाया. क्या मर्द ऐसे ही होते है. कहा जाता हैं, कि मर्द मंगल ग्रह से आए है और औरत शुक्र ग्रह से. महिलाओं के बारे में रोचक तथ्य तो हम पहले ही शेयर कर चुके हैं अब बारी हैं पुरूषों के रोचक तथ्य शेयर करने की. आइए पढ़ते हैं आदमी के बारे में 20 रोचक तथ्य, जो खुद उनको नही पता.

1. एक वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार, विश्वासघाती लोगो का IQ लेवल कम होता हैं.

2. अगर आप पुरूष हैं तो गर्म लैपटाॅप को अपनी गोद में न रखें, ऐसा करने से आप नपुंसक हो सकते हैं. [Source].

3. बिना बालों वाले आदमी को बालों वाले आदमी से 13% ताकतवर माना जाता हैं.

4. एक 99 साल के आदमी ने अपनी 96 की बीवी को शादी के 77 साल बाद इसलिए तलाक दे दिया था क्योकिं उसे अपनी बीवी के सन् 1940 के अफेयर के बारे में पता चल गया था.

5. टेलिविजन पर दो पुरूषों ने सबसे पहला KISS सन् 1927 में किया था.

6. 2020 तक, चीन में 3 से 4 करोड़ मर्द ऐसे होगे जिन्हें Wife नही मिलेगी.

7. एक आदमी अपनी girlfriend और wife के साथ लगभग 7% धीरे चलता हैं वही दुसरे पुरूषों के साथ चलने पर उसकी स्पीड बढ़ जाती हैं.

8. आदमी भी दूध दे सकते हैं, लेकिन बहुत मुश्किल हालातों में. [Source].

9. पुरूषों द्वारा “I LOVE YOU” कहने के चांस महिलाओं से कही ज्यादा हैं.

10. स्त्रियों कि तुलना में पुरूषों पर बिजली गिरने के चांस 5 गुना ज्यादा हैं.

11. महिलाओं की तुलना में आदमियों को 2 गुना ज्यादा पसीना आता हैं.

12. आदमियों कि आत्महत्या करने की संभावना महिलाओं से 3-4 गुना ज्यादा हैं.

13. अगर कोई महिला किसी मर्द के सामने अपने बूब्स को हिलाते हुए डांस करती हैं, तो जो भी वह चाहती हैं उसके मिलने की गारंटी बहुत ज्यादा हैं.

14. High Heels मूल रूप से पुरूषों के लिए बनाया गया था. ज्यादा मर्दाना दिखने के लिए इसे बाद में महिलाओं ने पहनना शुरू कर दिया.

15. आदमी के मन को आकर्षित रखने के लिए सिर्फ सुंदरता ही काफी नही हैं.

16. बातचीत शुरू करते समय पुरूष भी उसी तरह nervous हो जाते हैं जैसे महिलाएं.

17. आप ने बस अपनी Reflection और Pictures देखी हैं. अपना चेहरा कभी नही देखा और ना ही देख सकते हो.

18. England में, 30 से 40 वर्ष की उम्र के एक तिहाई पुरूष ऐसे हैं जिन्हें मोटापे की वजह से अपना लिंग नही दिखता.

19. 40 साल की उम्र तक के मर्दों के लिंग केवल 10 सेकेंड में इरेक्टेड(खड़े) हो जाते हैं.

20. Q. हम सभी जानते है कि अंडकोष (Testicles) एक ग्रंथि हैं. लगभग सभी ग्रंथि शरीर के अंदर होती हैं लेकिन अंडकोष बाहर क्यों ?

Ans. अंडकोष टाँगो के बीच में इसलिए लटकते हैं ताकि ये ठंडे रहे, क्योकिं शरीर के तापमान पर शुक्राणु मर जाते हैं. ठंड में ये सिकुड़ कर ऊपर की ओर चले जाते हैं ताकि शरीर से गर्मी मिलती रहें.

15 Comments

  1. akash September 13, 2016
  2. Sivam September 28, 2016
  3. Vaibhav Gupta September 29, 2016
  4. danger JAT October 10, 2016
  5. nikk October 15, 2016
  6. Rohit November 6, 2016
  7. Diwakar mishra November 9, 2016
  8. sandy November 21, 2016
  9. ramdeen January 29, 2017
  10. gorakh February 17, 2017
  11. chandan kumar March 15, 2017
  12. Ramkumar November 19, 2017
  13. Raushan Thakur April 4, 2018
  14. Harpreet April 5, 2018
  15. Carry4yu August 13, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *