जिंदगी के बारे में 21 रोचक तथ्य । Life In Hindi

Amazing Facts In Hindi About Life – जिंदगी के बारे में रोचक तथ्य

life in hindiLife In Hindi: जन्म से मृत्यु तक के समय को ही जिंदगी कहते हैं. इस बीच के समय में हम जो करते हैं अगर उसका जोड़ किया जाए, तो बहुत कुछ हैरान कर देने वाला सामने आता हैं. आपने बेशक अपने जीवन के 20-30 साल जी लिए हैं लेकिन आज हम जो Amazing Facts In Hindi About Life बताने जा रहे हैं वो आपको शायद ना पता हो.

1. हम पूरी जिंदगी में इतनी लार पैदा करते हैं, कि 2 Swimming pool भर जाए।

2. जो लोग अपने दोस्तो से अलग रहते हैं. मेरा मतलब हैं जो अकेले रहते हैं, वो 4 साल ज्यादा जीवित रहते हैं.

3. एक आदमी अपनी Life में लगभग 2,50,000 बार जंभाई लेता हैं.

4. हम अपनी Life के 3 महीने तो Toilet में गुजार देते हैं.

5. एक आदमी अपनी Life में लगभग 183,755,600 कदम चलता हैं. धरती के पूरे 5 चक्कर।

6. आदमी अपनी जिंदगी का एक साल महिलाओ को घूरने में खर्च कर देते हैं.

7. World के 80% आदमी प्रतिदिन 10$ से भी कम में गुजारा करते हैं.

8. पूरी जिंदगी में हमारी त्वचा अपने आप को लगभग 900 बार बदलती हैं.

9. एक आदमी अपने जीवन के 6 महीने Shaving करने में बिता देता हैं.

10. रात में 7 घंटे से कम सोना, आपके जीने की आस को कम करता हैं.

11. महिलाओ की जिंदगी के 4 साल तो मासिक धर्म में गुजर जाते हैं.

12. इंगलैंड की महिलाएं अपनी जिंदगी में 1,60,000$ तो मेकअप में खर्च कर देती हैं.

13. यदि दुनिया में हर कोई अपने हाथ ठीक से धोएँ, तो एक साल के अंदर ही 10 लाख जान बचेगी.

14. हर 5 अमेरिकन में से 1 ये मानता हैं, कि उनके जीवन के दौरान ही धरती खत्म हो जाएगी.

15. हम अपनी जिंदगी के 25 साल सोने में गुजार देते हैं.

16. पूरी जिंदगी में हमारा दिमाग लगभग 10 लाख GB Data store करता हैं.

17. 82% अमेरिकन after life में विश्वास रखते हैं.

18. एक सिगरेट आपकी जिंदगी के 11 मिनट कम करती हैं.

19. 70 लाख आदमीयों में से 1 आदमी ही 110 साल से ज्यादा जीएगा.

20. लगातार मीट खाने वाला आदमी अपनी Life में 7000 जानवर खा जाता हैं.

21. यदि धरती के इतिहास को 24 घंटे का बना दिया जाए, तो life सुबह 4 बजे शुरू होगी, पेड़-पौधे, चट्टान रात को 10:24 पर, डायनासोर 11:41 पर और मानव जीवन की शुरूआत रात को 11 बजकर 58 मिनट पर होगी.

15 Comments

  1. Sudhir May 21, 2016
  2. Brijesh panther May 21, 2016
  3. Pawan Kashyap May 22, 2016
  4. lucky May 22, 2016
  5. Vinayak Bhardwaj June 2, 2016
  6. Manish July 2, 2016
  7. Rajnikant July 21, 2016
    • Ankit Banger July 21, 2016
  8. Vineet September 5, 2016
  9. RAVINDRA KUMAR September 5, 2016
  10. sunil yadav October 22, 2016
  11. Subhash Godara December 16, 2016
  12. ashwin January 9, 2017
  13. नारायण June 10, 2017
  14. Virendra maurya March 9, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *