20 अच्छी बातें । Achi Baatein In Hindi । भाग 7

अच्छी अच्छी बातें
Achi Baatein In Hindi

अच्छी बातें

आज हम आपको 20 ऐसी अच्छी अच्छी बातें इन हिंदी में बताएंगे जो आपके कभी भी और कही भी काम आ सकती है. दरअसल, है तो ये तथ्य ही लेकिन है सच में ग़ज़ब. ये हमारी Facts Series का 7th भाग है. हमारे बाकी भाग भी जरूर पढ़े.

1 से 10 तक अच्छी बातें

1. किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या “सुडोकू” हल कीजिए.

2. सोचो, अगर आपका अपहरण हो जाए और हाथ-पैर बांध दिए जाए तो मुंह पर चिपके टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू करे. वह खुदबखुद गिर जाएगा।

3. अगर कपड़े सिकुडकर छोटे हो गए हैं तो उन्हें गर्म पानी और हेयर कंडीशनर के घोल में 5 मिनिट के लिए भिगो दीजिए. वे वापस अपने पुराने साइज में आ जाएंगे।

4. अगर “Wikipedia” की इंग्लिश आपको बहुत कठिन लग रही है तो बांई तरफ सिम्पल इंग्लिश के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

5. अपनी नाक बंद करके, तीन बार खाली थूक निगलने से आपको हिचकी में राहत मिलेगी।

6. जिम में Exercise करने से पहले एक संतरा खाने से आपके शरीर में वर्क आउट के दौरान पानी की कमी नही होगी, साथ ही साथ आपके मसल्स में सूजन भी नहीं आएगी।

7. मूंगफली का उपयोग डाइनामाइट में किया जाता है।

8. अगर आपको लगता है कि कोई आपको “गलत नंबर” दे रहा है, तो इसे जांचने के लिए उन्हें इसे कुछ डीजिट बदलकर पढ़कर सुना दीजिए और अगर वह आपको सही नही करते हैं तो समझ लीजिए कि दिया गया नंबर गलत है।

9. सिगरेट पीने वाले लोग, सिगरेट न पीने वाले और सिगरेट पीना छोड़ चुके लोगों की तुलना में ज्यादा तनावग्रस्त होते हैं।

10. अपने कमरे में पढ़ाई या एक्सरसाइज करते समय जूते पहने रहने से आपके दिमाग को लगता है कि आप व्यस्त हैं।

11 से 20 तक अच्छी बाते

11. हवाई जहाज के पिछले हिस्से में बैठे यात्रियों के हवाई जहाज क्रैश होने की स्थिति में बचने की संभावना 40 प्रतिशत बढ़ी हुई होती है।

12. अगर आपको रात में लंबी दूरी तक गाड़ी चलानी है तो “Comedy” सुनें. कॉमेडी सुनते हुए नींद लगना मुश्किल काम है।

13. मोबाइल पर चैटिंग करते हुए किसी समस्या का हल खोजना नामुमकिन है. अपने बीच की समस्या को मिलकर सुलझाने की कोशिश करने से समस्या के सुलझने की संभावना काफी बढ़ जाती है।

14. किसी नई जगह अगर टैक्सी ड्राइवर आपसे पूछे कि क्या आप आस-पास की किसी जगह से हैं तो हां कर दीजिए. कभी-कभी ड्राइवर किराया बढ़ाने के लिए आपको दूर ले जाते हैं।

15. “Alexander Graham Bell”, जिन्होनें टेलीफोन की खोज की थी, ने अपनी पत्नी और मां को कभी फोन नहीं किया क्योंकि वे दोनों बहरी थीं।

16. तितलीयों में स्वाद महसूस करने की क्षमता उनके पैरों में होती हैं।

17. द्वितीय विश्व युद्ध के समय धातु की इतनी कमी थी कि इस दौरान दिया गया ऑस्कर प्लास्टर का बना हुआ था।

18. अगर बिच्छू पर थोड़ी शराब गिरा दी जाए तो यह तुरंत पागल होकर खुद को काट लेता है और मर जाता है।

19. पुस्तकालयों से सबसे ज्यादा चोरी होने वाली किताब “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स” है।

20. खुद को गुदगुदी करना नामुमकिन है क्योंकि दिमाग इस बात को नकार देता है।

उम्मीद है आपको अच्छी बातें / Achi Baatein In Hindi पसंद आई होगी. अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई Achi Baat 💡 है तो नीचे कमेंट में बताएँ.

5 Comments

  1. ajay kumar January 23, 2016
  2. Sujeet Kumar Gupta February 1, 2016
  3. Brandie July 11, 2016
  4. rahul September 1, 2016
  5. Devilal June 7, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *