अंतरिक्ष के बारे में 21 रोचक तथ्य । Space In Hindi

Amazing Facts about Space in Hindi – अंतरिक्ष के बारे में रोचक तथ्य 

अंतरिक्षआज हम आपको अंतरिक्ष की सैर कराएंगे जो आपने आज तक नही करी होगी. एक आम आदमी के लिए अंतरिक्ष के जीवन का अनुभव करना कतई आसान नहीं है। आज हम आपको Space In Hindi क्या आप जानते हैं, Space में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते.

1. अंतरिक्ष सूट को बनाने में 12 मिलियन डाॅलर खर्च होते हैं.

2. आप Space में कभी रो नही सकते क्योकीं आपके आंसू नीचे ही नही गिरेंगे.

3. Space में यदि धातु के दो टुकड़े एक दूसरे को स्पर्श कर लें तो वे स्थायी रूप से जुड़ जाते हैं.

4. किसी Space वाहन को वायुमंडल से बाहर निकालने के लिए कम से कम 7 मील प्रति सेकंड की गति की आवश्कता होती हैं, पर ऐसा क्यों हैं ऐसा अभी तक ज्ञात नहीं हुआ हैं.

5. अंतरिक्ष यात्रियों की माने तो, Space में वैल्डिंग के धुएँ और गर्म धातु जैसी बदबू आती हैं.

6. Space में कम गुरुत्वाकर्षण के कारण इंसान के रीढ़ की हड्डी पृथ्वी पर होने वाले खिंचाव से मुक्त हो जाती है. ऐसे में जब कोई अंतरिक्ष यात्री अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा करता है तो उनकी लंबाई 2.25 इंच तक बढ़ जाती हैं.

7. Space में गुरुत्वाकर्षण के न होने से कमजोरी आती है और यह Space में जाने वाले हर व्यक्ति के साथ होता है। इस कमजोरी से बाहर आने में एक यात्री को लगभग 2-3 दिन का समय लग सकता हैं.

8. NASA अंतरिक्ष यात्रियो के लिए 3D पिज्जा विकसित कर रहा हैं.

9. Space में जाने वाले एस्ट्रोनॉट वहां पाद नहीं सकते, क्योंकि वहां गुरुत्व नहीं है, जो पेट में द्रव्य को गैस से अलग कर सके.

10. 1962 में अमेरिका ने Space में हाइड्रोजन बम विस्फोट किया था यह Japan के  हिरोशिमा पर गिराए गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था.

11. Space में पहली सेल्फी 1966 में बज एल्ड्रिन द्वारा खींची गई थी। अब इसकी कीमत 6 लाख रूपए हैं.

12. Space यान में सोना काफी चुनौती भरा होता है। अंतरिक्ष यात्री को सोने के लिए काफी मेहनत करनी होती है। उन्हें आंखों पर पट्टी बांध कर एक बंक में सोना होता है ताकि वह तैरने और इधर-उधर टकाराने से बच सके.

13. Space में गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण Space यात्री भोजन पर नमक या मिर्च नहीं छिड़क सकते. और वे भोजन भी द्रव्य के रूप में लेते है, ऐसा इसलिए है क्योकीं सूखे भोजन हवा में तैरने लगेगें और इधर उधर टकराने के साथ ही Space यात्री की आंख में भी घुस जाएगा.

14. पृथ्वी से आसमान नीला दिखाई देता है, लेकिन अंतरिक्ष यात्रियों को यह काला दिखाई देता हैं.

15. Space में यदि आप किसी के सामने खड़े रहकर भी तेज चिल्लाएंगे तो भी वह आपकी आवाज नहीं सुन पायेगा क्योकि वहां पर आपकी आवाज को एक स्थान से दुसरे स्थान तक पहुचाने का कोई माध्यम नहीं हैं.

16. अगर आप Space में जाते है तो आप गला घुटने की बजाए शरीर के फटने से पहले मर जाएगें क्योंकि वहाँ पर हवा का दबाब नही हैं.

17. International Space Station का आकार फुटबाॅल के मैदान जितना हैं.

18. Space से देखने पर सूर्य काला दिखाई देता हैं.

19. ‘The Great Wall Of China‘ अंतरिक्ष से देखने पर नजर नही आती क्योकीं चीन में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा हैं.

20. आप स्पेस सूट को पहनकर सीटी नही मार सकते. क्योकिं इसमें हवा का Pressure बहुत कम होता हैं.

21. अगर मनुष्य को बिना किसी सुरक्षा उपाय के स्पेस में छोड़ दिया जाए तो वह केवल 2:00 मिनट तक ही जीवित रहेगा.

18 Comments

  1. vishal lalman Prajapati April 26, 2016
  2. satish singh April 28, 2016
  3. Zahidul islam May 9, 2016
  4. vishal June 24, 2016
  5. Guddu sharma June 24, 2016
  6. krushna chandra panda June 24, 2016
  7. Praveen June 26, 2016
  8. Lokesh jain August 22, 2016
  9. sendey bora August 27, 2016
  10. mukesh August 30, 2016
  11. प्रवेश September 3, 2016
  12. khalid November 5, 2016
  13. khalid November 5, 2016
  14. Verma November 13, 2016
    • NIKHIL MISHRA March 5, 2018
  15. Shivam April 27, 2017
  16. स्पेस February 27, 2018
  17. bikesh kumar March 4, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *